coronavirus: medicinecovid19: corona पर कारगर दवा भारत में बनकर तैयार | कोविड-19 की दवा Remdesivir

2020-06-25 25

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। ऐसे में एक राहत भरी खबर सामने आई है। कोरोना के इलाज में सबसे कारगर दवा मानी जा रही रेमडेसिवीर की 20 हजार वियाल तैयार गई है। कंपनी के मुताबिक इस दवा का इस्तेमाल बालिगों, बच्चों और अस्पतालों में गंभीर संक्रमण की वजह से भर्ती मरीजों के इलाज में किया जा सकता है। यह दवा इंजेक्शन लगाने के लिए 100 एमजी की शीशी में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 5400 रुपये प्रति शीशी होगी।

Videos similaires